एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के मुख्य द्वार पर कोराजेन के तत्वावधान में किसानों के गन्ना फसल को बीमारी से बचाने के लिए निकाली गई जागरुकता रैली।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण)
जिसमें एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के डीजीएम केन विनोदकुमार गन्ना अधिकारी अजय तिवारी जीतेन्द्र कुमार पांडे द्वारा नारीयल फोड़कर किया गया।
कोराजन का उपयोग गन्ना के सभी प्रजाती हेतु आवश्यक है गन्ने के कीड़ों से किसान अपने फसल को कैसे बचाया जा सकता है इस संबंध मैं लौंरिया क्षेत्र के किसानों को बताया जायेगा।
इसमें कोराजन के अधिकारी सुशील कुमार बबलु कुमार सहित एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के कर्मचारी उपस्थित रहे।