नरकटियागंज में आज “इण्डियाना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल” का भव्य शुभारंभ, लोगों में खुशी की लहर
नरकटियागंज से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज/बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय शहरवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और यादगार बन गया, जब नरकटियागंज के शिवगंज चौक पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित इण्डियाना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल* का भव्य शुभारंभ किया गया। अब क्षेत्र के लोगों को बड़े ऑपरेशन या विशेष इलाज के लिए दिल्ली, गोरखपुर या पटना जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन आज 12 अप्रैल 2025 को दोपहर 1 बजे एक गरिमामयी समारोह के दौरान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री पारस नाथ (IPS, ADG, CID, बिहार पटना) ने अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, और यह अस्पताल उस दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में श्री जयप्रकाश सिंह (SDPO, नरकटियागंज) मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर आधुनिक मशीनों और व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस मौके पर शेर मोहम्मद, वकील तिवारी, गुलरोज़ शमीम (मास्टर) और महान समाजसेवी पूर्व मुखियाअरुण यादव ने स्वागतकर्ता की भूमिका निभाई और अतिथियों को सम्मानित किया। समारोह में भारी संख्या में आमजन, चिकित्सक वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मो. इस्लाम अंसारी (सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर) और उनके सुपुत्र डॉ. मोहीन इस्लाम (MBBS, MS, FMAS, FIAGES, पूर्व सीनियर रेजिडेंट IGIMS, पटना) इस अस्पताल के संस्थापक हैं। डॉ. मोहीन इस्लाम ने बताया कि अस्पताल में जनरल सर्जरी, लैप्रोस्कोपी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, दंत चिकित्सा आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जल्द ही यहाँ आईसीयू, नर्सिंग होम और इमरजेंसी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि मरीजों को अपने ही क्षेत्र में बेहतरीन इलाज मिल सकेगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।