डीआईजी व एसपी के संयुक्त कार्रवाई में 300अभियुक्त हुए गिरफ्तार,4 लाख जुर्माना किया गया वसूल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय व बेतिया एसपी,डॉक्टर शौर्य सुमन के संयुक्त कार्रवाई में,ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है,यह कार्रवाई पटना निदेशालय से प्राप्तआदेश के आलोक में किया गया है।
सुप्रिया सिनेमा रोड स्थित बाइक की जांच में,नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹4 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस ने इस जांच के दौरान बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों, ट्रिपल लोडिंग करने वाले, फैंसी नंबर प्लेट लगाने वाले, बाइक पर मानवअधिकार जैसे अवैध बोर्ड लगाकर धौंस जमाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर बाइक को जप्त किया गया है।
संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि विगत तीन दिनों से इन लोगों के द्वारा एस ड्राइव चलाकरअपराधियों को पकड़ने का काम किया जा रहा है। इस विशेष जांच अभियान में सदर एस डी पी ओ विवेक दीप,ट्रैफिक डीएसपी रंजन सिंह,नगर थानाअध्यक्ष मनोज कुमारसिंह के अलावा
क्यूआर टीम भी शामिल थी।
पुलिस टीम ने संवाददाता को बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने,शांति व्यवस्था बनाए रखने,अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसा
जांच अभियान चलता रहेगा।
सुप्रिया सिनेमा रोड स्थित पूरा क्षेत्र छावनी में बदल गया, पुलिस की गाड़ियों के सायरन सुनकर लोग अचंभा हो गए।