दोस्ती का खून: किशोर की बेरहमी से हत्या, फिरौती का झांसा देकर रची गई साजिश
रामनगर से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर/ नरकटियागंज/ बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एकतरफा प्रेम और ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ ने दो दोस्तों को कातिल बना दिया। मृतक इम्तियाज अली (उम्र लगभग 15 वर्ष) की हत्या उसके ही दो साथियों साजिद हुसैन और फैज अरशद – ने मिलकर कर दी।
घटना की शुरुआत 12 अप्रैल 2025 को हुई, जब इम्तियाज सुबह करीब 9:30 बजे घर से निकला और 10:30 बजे अपनी माँ मिसरूल खातून से फोन पर बात कर बताया कि वह स्कूल के टी.सी. से संबंधित जानकारी लेने गया है और जल्द ही लौटेगा। लेकिन दोपहर करीब 2:35 बजे मृतक के मोबाइल से उसकी माँ के व्हाट्सएप पर 10 लाख रुपये फिरौती की माँग का मैसेज आया।
इस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या – 401/2025, धारा – 140(2) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
शव की बरामदगी और खुलासा
14 अप्रैल को इम्तियाज अली का शव रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया। तकनीकी व मैनुअल अनुसंधान के क्रम में पुलिस को उसके दो दोस्तों साजिद हुसैन और फैज अरशद की भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
प्रेम-प्रसंग और गेम बना दुश्मनी की जड़
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इम्तियाज और साजिद एक ही लड़की से एकतरफा प्रेम करते थे और तीनों मिलकर ‘फ्री फायर’ गेम खेलते थे। इम्तियाज इस गेम में काफी अच्छा था, जिससे साजिद और फैज के मन में जलन और दुश्मनी की भावना पनपी।
योजना के तहत दोनों ने 12 अप्रैल को इम्तियाज को हरदिया चौक बुलाया और घुमाने के बहाने मोटरसाइकिल से हरिनगर ले गए। वहाँ उसे कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिलाई गई और नशे की हालत में तौलाहा रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद फैज ने मृतक के मोबाइल से उसकी माँ को फिरौती का मैसेज भेजा ताकि मामला अपहरण का लगे और पुलिस गुमराह हो जाए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1. साजिद हुसैन, पिता – नबी हुसैन, निवासी – मलदहिया पोखरिया, थाना – शिकारपुर।
2. फैज अरशद, पिता – मेराज अली, निवासी – मलदहिया पोखरिया, थाना – शिकारपुर।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
बेतिया एसपी शौर्य कुमार सुमन के नेतृत्व में पुलिस की विभागीय सक्रियता के कारण बड़े बड़े मामलों में शीघ्र उद्भेदन हो रहा है।