अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस के अवसर पर फिट इंडिया (फिटनेस)के लिए 5km का मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें फायर स्टेशन बेतिया के पदाधिकारी, कर्मियों एवं जिले के नीरज फिजिकल एकेडमी बेतिया के लाभग 250 छात्र – छात्रा भाग लिये।
यह दौड़ फायर स्टेशन पुलिस लाइन कैंपस से जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने हरी झंड़ी दिखकर रवाना किए ।पुलिस लाइन, चेक पोस्ट, मुहर्रम चौक, समाहरणालय एवं बस स्टैंड होते हुए फायर स्टेशन तक फिट इंडिया के लिए इस आयोजन को सफल बनाया गया। जिसमें नीरज फिजिकल एकेडमी के छात्र 08 एवं छात्रा 8 को प्रथम श्रेणी चिह्नित कर पुरस्कृत किए गए।
अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा फायर स्टेशन कैंपस में सभी छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की आग लगने के कारण,बचाव एवं उपकरणों के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दिए। LPG गैस सिलेंडर आग को बुझने के लिए विभिन्न प्रकार से बचाव हेतु गुर सिखाए गए। जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रति दिन अग्नि सुरक्षा हेतु मॉकड्रिल, नुक्कड़ नाटक, एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। आग लगने पर तुरंत 101,112,या जिला अग्निशमन कंट्रोल रूम 7485805805 पर कॉल करने हेतु प्रेरित किए।