बेटी का शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को गोलियों से भूना, शादी 5 मई को थी।

बेटी का शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को गोलियों से भूना, शादी 5 मई को थी।

Bettiah Bihar West Champaran

बेटी का शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को गोलियों से भूना, शादी 5 मई को थी।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसराइन वृद्धा आश्रम के पास की बताई गई है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,एक बाइक पर 3 अपराधियों सवार थे,जिन्होंने प्रॉपर्टी डीलर,सुरेश यादव को सीने में एक के बाद एक तीन गोली मार दी। गोली लगते ही सुरेश घटना स्थल पर गिर गए,

सुरेश यादव अपनी लड़की के शादी का कार्ड बांटने सुबह 9:00 बजे घर से निकले थे, उनकी लड़की के शादी 5 मई को होना था,जिसकी तैयारी चल रही थी। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सुरेश यादव को तुरंत जीएमसीएच भेजा गया,जहां स्थिति नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया गया,वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुड़ गई है। संवाददाता को ग्रामीणों के माध्यम से पता चल रहा है कि पैसे के लेनदेन, पुरानी दुश्मनी,विवाद को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *