पच्छिम चम्पारण जिले के लौरिया थाना परिसर में लगा जनता दरबार।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।*
लौंरिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ ने सुनी लौरिया थाने में फरियादियों का फरियाद। जनता दरबार में लोगों को सीओ ने कहा की आपसी सहमति से हर विवाद को सुलझाने में आप सब अंचल प्रशासन को सकारात्मक सहयोग दे। वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जनता दरबार में जमीन संबंधी विवाद की सुनवाई की गई। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा अपना अपना संबंधित कागजात प्रस्तुत किया गया।
शनिवार के दिन तीन पुराना आवेदन पर सुनवाई की गई। वहीं दो नया आवेदन प्राप्त किया गया और एक निष्पादन किया गया तथा तीन पुराने आवेदन पर संबंधित लोगों द्वारा अपने संबंधित कागज प्रस्तुत करने का नोटिस किया गया। वहीं मौके पर अंचलाधिकारी नीतेश कुमार सेठ तथा लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और डाटा ओपर्टर विवेक लिपक अरविन्द सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।