ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की तरफ से पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन।
एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवं पत्रकारों ने पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक डाला प्रकाश।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि पत्रकारों को सरकार से मिलने वाली लाभ के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) नगर के मनसा टोला स्थित होटल क्रिस्टल पैलेस के सभागार में रविवार के दिन ऑल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका संचालन ईटीवी के पत्रकार दिलशाद आलम ने किया।
वहीं मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर गरिमा देवी शिकारिया एवं जदयू के प्रदेश सचिव नेहा निसार सैफी तथा संगठन के सभी पदाधिकारीयों के उपस्थिति में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वहीं संचालन करता दिलशाद आलम द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए संगठन के पदाधिकारी गणों तथा पत्रकारों एवं मुख्य अतिथियों को शौल एवं प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, उपाध्यक्ष रहमत अली, प्रदेश प्रवक्ता शबनम परवीन, मुरादाबाद के तहसील अध्यक्ष साजिया खान, कोषाध्यक्ष सोहेल खान, प्रखंड अध्यक्ष रिजवान खान, संगठन मंत्री फराज खान, तथा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ताजुद्दीन खान उर्फ ताज खान, जिला अध्यक्ष मोहम्मद सैफुल्लाह, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, संगठन मंत्री धनंजय भारती, प्रखंड संगठन मंत्री परशुराम दास, इत्यादि वक्ताओं ने पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं संगठन के अधिकारियों तथा पत्रकारों सहित नगर वासियों की हजारों की संख्या की भीड़ कार्यक्रम के समापन तक मौजूद रही।