लौरिया पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर की कारवाई।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
थानाक्षेत्र के बसवरिया देवराज में गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर ग्यारह एच अठाईस एकानबे की नंबर प्लेट लगी बसवरिया देवराज गांव से बरामद की गई है इस मामले में बसवरिया देवराज निवासी वकील अहमद के पुत्र राशिद एकबाल एवं शिकारपुर थाना के अजुआ गांव निवासी स्व कमलेश राम की पत्नी शकुंतला देवी को गिरफ्तार किया गया है।दोनों पर विधिसंगत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है चोरी की बोलेरो एवं फर्जी आनरबुक भी बरामद किया गया है इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने की।तथा बताया की छापामारी लौरिया पुलिस द्वारा गुपत सुचना के आधार पर की गई है।