22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 3 दिनों के लिए बगहा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। पासपोर्ट आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 22.04.2025 (मंगलवार) से 24.04.2025 (गुरुवार) तक 3 दिनों के लिए बगहा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया गया है।
जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, जो इस प्रकार है।
1. पासपोर्ट मोबाईल वैन खड़ा करने हेतु छायादार बड़े स्थल की व्यवस्था।
2. वैन हेतु निर्बाधित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था।
3. नेटवर्क हेतु लैन केबल द्वारा इंटरनेट की व्यवस्था।
4. विधि-व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति।
जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बगहा को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। उन्हें निदेश दिया गया है कि पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।