विश्व अर्थ दिवस पर पेंटिंग कंपटीशन का हुआआयोजन।

विश्व अर्थ दिवस पर पेंटिंग कंपटीशन का हुआआयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

विश्व अर्थ दिवस पर पेंटिंग कंपटीशन का हुआआयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।*

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर,स्थानीय आई.पी.एस.इंटर‌ नेशनल स्कूल छावनी में छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के निर्देशक नुरुल इस्लाम ने कहा कि विश्व अर्थ दिवस मनाने का उद्देश्य यह होता है कि जमीन के अंदर विभिन्न प्रकार के पदार्थ के रहने के कारण कई प्रकार के क्रिया प्रतिक्रिया होती रहती है,इन क्रिया प्रतीक्रिया के हानि से बचने के लिए इसके उपाय ढूंढने की बातें करके बचा जा सकता है।

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निर्देशक, नुरुल इस्लाम ने ‌ इस बात की जानकारी देते हुए यह भी कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पृथ्वी पर वाले कुव्यवस्था के प्रति सजगता को याद दिलाना होता है। पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय में,25 छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता काआयोजन किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में,प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा,मैदा खातून, दूसरी स्थान पर,नाजिया तबस्सुम,तीसरे स्थान पर,रुबीना नौशाद रहीं।
विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से तीनों छात्राओं को मेडल,प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया,इसके अलावा जिन छात्रों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा पेंटिंग करके दिखलाया
उन्हें भी विद्यालय परिवार की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस पृथ्वी दिवस के विश्व पृथ्वी दिवस केअवसर पर विद्यालय परिसर में 25 छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसअवसर पर फरीदा बानो,नज़रुल इस्लाम,
मोहम्मद समीउल्लाह,सुमित कुमार,राबिया कमर,आबिदा
सुल्तान केअलावा विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में,डॉक्टर मुकुल शर्मा,नेशनलअध्यक्ष, एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश ने महती भूमिका निभाई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *