हज यात्रियों के लिए टीकाकरण और दुआईया मजलिस का आयोजन।

हज यात्रियों के लिए टीकाकरण और दुआईया मजलिस का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

हज यात्रियों के लिए टीकाकरण और दुआईया मजलिस का आयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) बिहार राज्य हज समिति के निर्देश के आलोक में हज यात्रियों के लिए हज यात्रा 2025 के लिए 22 अप्रैल को स्थानीय नया टोला मस्जिद में दुआईया मजलिस का आयोजन किया गया। इसमें इस जिले से हज यात्रा पर जा रहे हैं लोग सम्मिलित हुए। साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मियों समेत हज़ के जिम्मेदार सम्मिलित हुए। साथ ही जिले के प्रसिद्ध मस्जिदों के इमाम, मदरसों के गणमान्य शिक्षक तथा जिले के अल्पसंख्यक समाज के प्रसिद्ध व्यक्ति भी सम्मिलित हुए

उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण डॉ. किशोर आनंद द्वारा बताया गया कि हज-2025 हेतु हज पूर्व तैयारी जारी है. टीकाकरण एवं हज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रगति पर है। इसी क्रम में निदेशानुसार दुआईया मजलिस का आयोजन स्थानीय हज के जिम्मेदार लोगों के सहयोग से 22 अप्रैल को किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 54 में 52 लोगों को शाम तक टीका दिया जा चुका था।

कार्यक्रम में DIO डॉ अवधेश कुमार, डॉ मुर्तजा अंसारी, डॉ इंतेसारुल हक, डॉ. सहाबुद्दीन, हज प्रशिक्षक एजाज असरफ, महबूब आलम,ललन कुमार, बिट्टू कुमार, मेहंदी हुसैन एवम स्थानीय निवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *