करोड़ों का राजस्व परंतु लौंरिया नगर पंचायत में नहीं है बस पड़ाव।
सड़क पर खड़े रहते हैं यात्री।
यहां आज भी है बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान का ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पश्चिमी चंपारण) लौंरिया से रामनगर बगहा नरकटियागंज बेतिया चनपटिया योगापटटी सहित अन्य जगहों पर हजारों लोग यात्रा करते हैं।जिनमें सैकड़ों की संख्या में दैनिक यात्री भी है जो प्रतिदिन यात्रा करते हैं।
नगर पंचायत लौरिया में वाहन पड़ाव का डाक भी होता है। परंतु मुलभुतसुविधाओ से वंचित हैं लौंरिया।
यात्री सड़क पर खड़े रहकर ही अपने सवारी का इंतजार करते हैं।
वहीं भीषण गर्मी हो या ठंडा बरसात हो सभी मौसमों में मजबुर है।यहां एक यात्रियों के लिए बना यात्री प्रतीक्षालय भी अतिक्रमण का शिकार है।लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग बंगाली चौक के समीप बिहार सरकार द्वारा यात्रियों के लिए यात्री बस पड़ाव बना है। पकड़ने के लिए यात्री पड़ाव तो बना है। साफ सफाई के अभाव में यात्री बस पड़ाव इधर यात्री बस पड़ाव के जगह को स्थानीय दबंगो द्वारा अतिक्रमण कर उसे अपने मवेशीयो के लिए उपयोग में किया जा रहा है। जिसके चलते यात्री बस या टैम्पू पकड़ने के लिए यात्री प्रतीक्षालय में नही बैठते। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है, की यात्री लौरिया से रामनगर, व लौरिया से नरकटियागंज जाने वाले सड़क के किनारे किसी दुकानदार के सामने यात्री सवारी गाड़ी का प्रतीक्षा करते हैं। आपको बताते चले कि लौरिया नगर पंचायत को भी अपने अस्तित्व में आए लगभग चारसाल से ऊपर हो गया। लेकिन किसी भी पदाधिकारी को इस यात्री प्रतीक्षालय पर नजर नही जाता। वही इस सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता सगीर अहमद सुनील सेठी अंगुर आलम रीतेश कुमार शशिशेखर एवं शिवपुजन आदि ने कहा कि लौरिया नगर पंचायत में यात्री के लिए एक ही मात्र बस पड़ाव है, जो अभी अतिक्रमण का शिकार है बहुत जल्द सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर यात्री प्रतीक्षालय को यात्रियों के बैठने व ठहरने लायक बनाने का काम करेंगे। जबकि यह बस पड़ाव नगर पंचायत कार्यालय से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा इस मुख्य सड़क से तमाम बड़े अधिकारियों की गाड़ी गुजरती है, उन बड़े अधिकारियों की नजर भी नही पड़ती। वही लौरिया से रामनगर व लौरिया से नरकटियागंज तक का सवारी गाड़ी चलाने वाले चालको का कहना है, यात्रियों व चालको को बैठने के लिए लौरिया नगर पंचायत में को कोई ब्यवस्था नही है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इधर भीषण गर्मी में शीतल पेयजल की भी ब्यवस्था नही होने से बहुतेरे यात्रि यंत्र तत्र दुकानदारो के दुकान में शीतल पेयजल के लिए भटकते है।।
वहीं इस संबंध में इओ दिनेश पुरी ने कहा कि नगर पंचायत लौरिया में बस स्टैंड निर्माण हेतु योजना बनाई गई है शीघ्र ही इसमें कार्य होगा।
शीतल पेय जल हेतु चौक चौराहों पर जल्दही पेय जल उपलब्ध कराई जायेगी।