लौरिया थाना रोड से गंडक कार्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बरसात होते ही हुआ कीचड़मय।
कीचड़मय जलजमाव से लोगों को आवागमन में बढी परेशानी।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पश्चिमी चंपारण)
लौरिया थाना रोड हुआ कीचड़ मय। राहगीरों की बढ़ी परेशानी। वहीं सड़क टुटे व गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सड़क पर सालोंभर जलजमाव रहता है जिससे मोहल्ले के लोग सहित इस सड़क से जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।
वहीं कीचडमय उबड़-खाबड़ सड़क पर लोग गिर कर चोटील हो रहे हैं।
सबसे ज्यादा कष्ट इस सड़क पर जानेवाले छात्र एवं छात्राओं को है यह सड़क बरसात के समय काफी खतरनाक हो गया है।
इस संबंध में वार्ड पार्षद सोनाल सिंह ने बताया की यह सड़क योजना में चयनित है जिसमें नाले का निर्माण आवश्यक है । तकनीकी स्वीकृति मिलते ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
वहीं स्थानीय लोगो आनंद कुमार ललन मुन्ना रामविनय सुरेश रमेश सहित अन्य लोगो ने नगर पंचायत लौरिया प्रशासन से ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माण कराने की मांग की है।