लौंरिया थाना क्षेत्र के सिरकहिया धागड़ टोली में जमीनी विवाद में जमा कर हुई मारपीट।
विधवा ने थाना में आवेदन देकर न्याय दिलाने की लगाई गुहार!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पच्छिम चम्पारण) थाना क्षेत्र के एनएच 727 पर स्थित सिरकहिया धागड टोली गांव निवासी गीता देवी पति स्वर्गीय विनोद धागड़ के बख्शीस जमीन पर पट्टीदारों के द्वारा जबरन मारपीट कर जमीन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़िता ने पट्टीदारों के विरुद्ध थाना में आवेदन दे कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। अपने दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि पीड़िता को उसके पति के नाम से मौजा सिरकहिया में खाता 12 में 30 डीसमिल
जमीन बख्शीस प्राप्त है जिसको उनके पट्टीदार विकास , अनोज और सनोज धागड़ सहित अन्य 12 लोगो के विरुद्ध पीड़िता पर जानलेवा हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर जबरन जमीन पर खंबा , खूंटा गाड़कर कब्जा करने के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन दी है । इधर पीड़िता के पट्टीदारों द्वारा पुनः दूसरे दिन भी मारपीट कर जख्मी कर देने की बात बताई है।