ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठी सास-बहू की हुई मौत, बाइक चालक सुरक्षित।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)*
बाइक सवार विकास कुमार जो अपनी मां औरअपनी पत्नी को बैठाकर चनपटिया के एक निजीअस्पताल से ले जा रहे थे,उसके सास का वहां ऑपरेशन हुआ था।अस्पताल से दो किलोमीटर पहले ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मेरी मां और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक सुरक्षित बच गए,उन्होंने संवाददाता को बताया कि 18अप्रैल को ही सुनीता से मेरी शादी हुई थी, वह बगहा के कैलाशनगर निवासी,स्वर्गीय नंदलाल बैठा की बेटी थी।
घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि चनपटिया कैथोलियाया मुख्य मार्ग पर गैस गोदाम के पास यह घटना घटी है।मृतक महिलाओं की पहचान,बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर यादव टोला निवासी,उषा देवी उम्र 45 वर्ष,और सुनीता देवी उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई बाइक चालक,विकास कुमार सुरक्षित हैं। चनपटिया के प्रभारी थानाअध्यक्ष, निक्कू कुमार ने संवाददाता को बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस ने ट्रक और बाइक को जप्त कर ली।ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि भागते हुए ट्रक चालक को एक किलोमीटर खेत में दौड़कर पकड़ लिया गया,जिसकी पहचान, चैलाभार निवासी,झुन्नू सिंह के रूप में की गई है।
बाइक सवार विकास कुमार जो अपनी मां औरअपनी पत्नी को बैठाकर चनपटिया के एक निजीअस्पताल से ले जा रहे थे,उसके सास का वहां ऑपरेशन हुआ था।अस्पताल से दो किलोमीटर पहले ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मेरी मां और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक सुरक्षित बच गए,उन्होंने संवाददाता को बताया कि 18अप्रैल को ही सुनीता से मेरी शादी हुई थी, वह बगहा के कैलाशनगर निवासी,स्वर्गीय नंदलाल बैठा की बेटी थी।
घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि चनपटिया कैथोलियाया मुख्य मार्ग पर गैस गोदाम के पास यह घटना घटी है।मृतक महिलाओं की पहचान,बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर यादव टोला निवासी,उषा देवी उम्र 45 वर्ष,और सुनीता देवी उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई बाइक चालक,विकास कुमार सुरक्षित हैं। चनपटिया के प्रभारी थानाअध्यक्ष, निक्कू कुमार ने संवाददाता को बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस ने ट्रक और बाइक को जप्त कर ली।ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि भागते हुए ट्रक चालक को एक किलोमीटर खेत में दौड़कर पकड़ लिया गया,जिसकी पहचान, चैलाभार निवासी,झुन्नू सिंह के रूप में की गई है।