लौरिया बीडीओ का प्रभार अभिषेक यादव ने लिया।
जिला मुख्यालय में योगदान देंगे निवर्तमान बीडीओ संजीव कुमार।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया/बेतिया (पच्छिम चम्पारण) परीक्षमान ग्रामीण विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी लौरिया का पदभार ग्रहण किया।
पूर्व बीडीओ संजीव कुमार ने अभिषेक कुमार यादव को अपना पदभार दिया।
अभिषेक कुमार यादव को पदभार मिलते ही प्रखंड के सभी कर्मियों का परिचय लेने के बाद एक बैठक किये।
कर्मियो के साथ बैठक में श्री यादव ने कहा कि सभी कर्मी कार्यालय समय से पहुंचे और आम जनता का कोई भी कार्य ससमय निष्पादन करें तथा प्रखंड का कोई भी कार्य पेंडिंग न रखे।
उन्होंने कहा कि मेरा सबसे प्रमुख कार्यों में सरकार द्वारा जारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना है।
प्रखंड में आने वाले आम जनता की बातों को सुनना और उसका समाधान करना भी मेरी प्रमुखता है।
जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पूर्व बीडीओ को आदेश दिया है कि वे प्रभार देने के बाद जिला मुख्यालय में योगदान देंगे। बता दे कि वर्तमान बीडीओ जिला विकास शाखा बेतिया में कार्य करेंगे।