युवक को मौत के घाट उतार कर नेपालभागने के क्रम में, बॉर्डर पर पकड़ाया।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
कुमारबाग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित वार्ड नंबर चार,निवासी प्रदीप बैठा के पुत्र रतन कुमार, उम्र 18 वर्ष के घर के मामूली विवाद को लेकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिस का आरोप अपने पाटीदार के ही हिमांशु बैठा, सुमित पटेल,मनोज बैठा पर लगाया गया है। परिजनों ने संवाददाता को बताया कि मृतक रतन कुमार,लुधियाना में मजदूरी करता था,वह 10 दिन पहले ही घरआया था। हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, हालंकि पुलिस ने जाल बिछाकर तीनोंआरोपियों को इंडो नेपाल बॉर्डर के सिकटा से दबोचकर बेतिया ले आई है।