संविधान की अनदेखी कर रही है एनडीए सरकार”: डॉ. मोहम्मद जावेद।
तीखा प्रहार कर कांग्रेस सांसद ने केंद्र और बिहार सरकार पर बोला हमला, कहा – जनता को उसका हक दिलाकर रहेंगे।
कांग्रेसी सांसद डॉ मो जावेद, जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल, पूर्व विधायक रहे मौजूद।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, किशनगंज से सांसद एवं बिहार विधानसभा के उप-सचेतक डॉ. मोहम्मद जावेद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र की एनडीए सरकार पर सोमवार को जमकर निशाना साधा है। तिलक मैदान स्थित केदार आश्रम कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में डॉ. जावेद ने कहा कि केंद्र सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा, “संविधान ने सभी जाति और धर्म के लोगों को बराबरी का अधिकार दिया है, लेकिन आज सरकार उसे कुचलने की कोशिश कर रही है।”
डॉ. जावेद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “उन्होंने पहले 2022 में अच्छे दिन लाने का वादा किया, फिर 2025 कहा और अब 2047 का सपना दिखा रहे हैं। यह जनता के साथ मजाक है।”
बिहार की हालत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है। सरकारी अस्पताल, स्कूल और कॉलेजों की स्थिति दयनीय है। नौकरियों की मांग करने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी छात्रों से मिलने आए, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। ये सरकारें युवाओं की आवाज से डरती हैं।”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि जब सभी ने प्रधानमंत्री का समर्थन किया तो युद्ध तीन दिन में क्यों रोक दिया गया? और इसकी घोषणा भारत के प्रधानमंत्री के बजाय अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्यों की? डॉ. जावेद ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों की जमीन और अधिकार छीनने की साजिश रच रही है। कुछ पत्रिकाएं दावा कर रही हैं कि आने वाले समय में धार्मिक ज़मीनें भी छिनी जाएंगी और अपने उद्योगपति मित्रों को दी जाएंगी। अंत में उन्होंने कहा, “हम गांधी की धरती से ऐलान करते हैं कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम संविधान, लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे.हमारी नीति है – जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. मुख्य अतिथि:- सांसद डा. मोहम्मद जावेद जी,अतिथि: रजनीश कुमार, मदनमोहन तिवारी, शेख कामरान,सुधा मिश्रा, अनीसुर्रहमान,कलाम जौहरी, भारतभूषण द्विवेदी, विनय शाही, इरशाद हुसैन, समीक्षा शर्मा, डा०अबुलैश हसन,सुभाष प्रसाद, मोहम्मद हसन,उमेश कुमार,रमाशंकर दूबे, कासीम अंसारी,वसी अहमद, दिलीप पटेल,राजमणि मिश्रा ,शिवरतन यादव, राशिद हैदर,विनय यादव,शेख शेराजुदीन,तौकीर अजीत, बदरूद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रमोद सिंह पटेल जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा किया गया।
