तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सेना के शौर्य को समर्पित आयोजन बना मिसाल
बगहा में दो किलोमीटर से भी लंबी निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के नारों से गूंजा नगर।
बगहां से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बगहां/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को समर्पित एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन बगहा नगर में किया गया, जिसने देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। यह यात्रा करीब दो किलोमीटर से भी अधिक लंबी रही, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और समाजसेवियों सहित हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तीन पंक्तियों में बच्चों को संचालित करना पड़ा, जिससे यात्रा की भव्यता और विशालता का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। देशभक्ति के रंग में रंगी इस यात्रा की अगुवाई बगहा विधायक श्री राम सिंह जी ने की। उनके साथ बगहा नगर परिषद अध्यक्ष श्री अचिंत्य कुमार ‘लल्ला’ सहित प्रमुख समाजसेवी श्री राजन गुप्ता, श्री विशाल पांडेय, श्री मोहन गुप्ता, श्री ओम निधि वत्स, श्री विनय मिश्र, श्री भूपनारायण यादव, श्री बलिराम मिश्रा, श्री पंकज मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस यात्रा का आकर्षण बच्चों की भागीदारी रही, जिसमें सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी और सनराइज स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने अनुशासन, समर्पण और तालमेल का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के जयघोषों से नगर का वातावरण गूंज उठा। यात्रा वार्ड नंबर 1 से शुरू होकर वार्ड नंबर 2 तक पहुंची और हर कदम पर देशभक्ति की भावना झलकती रही।
इस आयोजन के प्रचार-प्रसार और कवरेज में आज तक के वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरींद्र पांडेय जी की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने इसे एक नई तहजीब दी।
यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हर भारतीय के मन में बसी उस भावना का प्रतीक बन गई, जो कहती है – “देश पहले, बाद में अन्य काम – देश से बड़ा कुछ नहीं।