बगहा पुलिसअपने दो जांच पदाधिकारी से अनभिज्ञ।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया ( पच्छिम चम्पारण)
बगहा पुलिस भी गजब है, उसे यह नहीं पता है कि पटखौली थाना कांड संख्या 308/215 के जांच पदाधिकारी,रामबाबू प्रसाद तथा कृष्णा राम कहां पर हैं। कोर्ट से केस में जब साक्ष्य हेतु उक्त दोनों पदाधिकारी पर गैरजमानती वारंट जारी हुआ, तो पठखौली थाना प्रभारी ने यह कहकर कोर्ट को जवाब भेज दिया है कि उनका कोई पता नहीं है,इसलिए इसे वापस किया जाता है,इसके बाद एडीजे 4,मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि एनबीडब्लू को मात्र यह उल्लेख कर लौटा दिया जाता है कि स्थानांतरण हो जाने से पता नहीं चल रहा है,कि इसअधिकारी का न्यायिकआदेशों के प्रति उदासीन व्यवहार को दर्शाता है,इससे यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि पटखोली थाना प्रभारीअपने विधिक कर्तव्यों के प्रति गंभीर नही हैं।कोर्ट ने कहा है कि विधि द्वारा उन पर साक्षियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने का जो कर्तव्य अधिरोपित किया गया है,इस दायित्व का उन्होंने समयिक रूप से निर्वहन नहीं किया, उन्होंने खानापूर्ति कर, तमिलना रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया,क्या एक पुलिस पदाधिकारी मात्रा अपने थोड़े से प्रयास से यह पता नहीं कर सकता है कि उसी के थाने में पूर्व में पदस्थापित पदाधिकारी वर्तमान में कहां स्थानांतरित होकर चले गए हैं।