पुलिस ने 7 साइबरअपराधी को 3 लाख नगद के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस ने 7 साइबरअपराधी को 3 लाख नगद के साथ किया गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

पुलिस ने 7 साइबरअपराधी को 3 लाख नगद के साथ किया गिरफ्तार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
साइबर थाना की पुलिस ने 3 लाख नगदी के साथ-साथ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।साइबर थाना के डीएसपी,गौतम शरण ओमी ने संवाददाता को बताया कि शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी,आदर्श कुमार 74 व थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी,प्रमोद कुमार भैरोगंज थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी,इमरान हुसैन व मौलापुर खरहट निवासी,अरशद अंसारी, लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर निवासी,अफसरआलम, परवेजआलम तथा रामनगर थाना क्षेत्र के मिल बहूआरी निवासी,मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से ₹3 लाख नगद 8 मोबाइल फोन,4 एटीएम कार्ड,एक कारऔर एक बाइक को जप्त किया गया है। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार,साइबर थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी साइबर ठगी की राशि को लेकर स्विफ्ट डिजायर कार् व बाइक से
मनवापुल थाना से गुजरने वाले हैं।इसमे एस पी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनवापुल थाना और साइबर थाना के डीएसपी को वहां पहुंचकर जांच करने को कहा गया, मनवापुल थाना की टीम ने नवलपुर जाने वाली सड़क के चमनिया पुल के पास जांच बैठा दिया,कुछ देर के बाद एक कार और एक बाइक तेजी से आते दिखा,तभी पुलिस बल् उसको रोका। गाड़ी पर सवार लोगों की तलाशी लेने पर ₹3 लाख नगद बरामद किया गया। पुलिस जब उनसे गहराई से पूछा तो वह बताएं कि वह सभी देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से की गई साइबर ठगी की राशि को विभिन्न बैंकों के एटीएम से निकाल सीएसपी संचालक को देते हैं,जिसे संचालक अपने केंद्र पर आए ग्राहक को नगद रुपया की जरूरत होती है उसको दे है बदले में उतनी ही राशि सीएससी संचालक को उसे ग्राहक से अपने बैंक खाते में यूपीआई के माध्यम से डलवा लेते हैं।सीएसपी संचालक अपना कमीशन काटकर साइबरअपराधियों के खाते में भेज देते हैं,पुलिस ने सभी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।पुलिस का कहना है कि इस साइबर ठग अपराधी का नेटवर्क बहुत लंबा फैला हुआ है,इन्हीं के माध्यम सेऔर साइबर ठग को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *