लौंरिया में नाइट गार्ड को अज्ञात कार ने मारी टक्कर, कार के टक्कर से लगभग 20 फिट उड़ा नाइट गार्ड।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा।
नाइट गार्ड की हालत चिंताजानक, निजी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज।
सीसी टीवी में कैद हुआ घटना का फुटेज।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया (पच्छिम चम्पारण)
नेशनल हाईवे संख्या 727 लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग पर सोमवार मध्य रात्रि को रोड क्रॉस करते समय नाईट सिक्योरिटी गार्ड को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की नाइट सिक्योरिटी गार्ड लगभग 20 फिट उड़ गया और कुछ दूर पर जा गिरा।
हादसे की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्योरिटी गार्ड को लौरिया सामुदायिक हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल व्यक्ति की गंभीर हालत देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
जहाँ परिजनों ने उसे बेतिया के किसी निजी नासिंग होम में भर्ती कराया है जहाँ घायल नाइट सिक्योरिटी गार्ड की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है।
घायल की पहचान लौरिया थानाक्षेत्र के बेलवा लखनपुर पंचायत के मौला नगर वार्ड संख्या तेरह निवासी काशी यादव के 55 वर्षीय पुत्र रामेश्वर यादव के रूप में हुई है।
घायल रामेश्वर यादव (नाइट सिक्योरिटी गार्ड ) लगभग पांच वर्षो से लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग में पूर्णमासी राम के पेट्रोल पम्प और वहा पास के और तीन दुकानों का नाइट गार्ड का काम करता था। और सोमवार के रात्रि में सड़क पार कर रहा था। तभी घटना का शिकार हो गया।