बतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पश्चिमी चंपारण ):- विगत सन्ध्या स्थानीय सज्जाद पब्लिक ऊर्दू लाईब्रेरी,निकट मीना बाजार के रिडिंग रुम में बेतिया के प्रसिद्धि मधुमेह चिकित्सक. डा. सन्नी कुमार ने मधुमेह. कारण, लक्षण एवं उपचार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. जावेद कमर, अध्यक्ष डा आर आजम एवं संचालक प्रसिद्ध साहित्यकार डा नसीम अहमद नसीम ने डा सन्नी का स्वागत और सम्मान किया।
डा सन्नी कुमार ने कहा कि शुगर कोई बिमारी नहीं, यह हमारे खान – पान की अनियमितता का कारण है। यह अकेला ऐसा रोग है जिसमें रोगी के सौ वर्ष तक जीने की गारन्टी है। इसके लिए आवश्यकता है कि हर आदमी रात में आठ बजे तक खा पी कर सो जाए। सुबह चार बजे उठे और कम से कम एक घन्टा खुले में टहले, व्यायाम करे। शुगर का बड़ा कारण लीवर की समस्या है, इसके लिए जरूरी है कि तेल मसाला से बचा जाए। सादा भोजन लाभदायक है। मास – मछली को कम तेल मसाला में बनाया जाए, नही तो लीवर प्रभावित होगा एवं समस्याएं आरंभ हो जाएगी।
अर्थात हमारे लीवर का स्वस्थ रहना बहुत से रोगों से बचाव है।
डा. महोदय ने आगे बताया कि नियमित जीवन शैली हमें 69 वर्ष तक स्वस्थ एवं युवा रख सकती है एवं अनियमित जीवन शैली हमें 35 वर्ष में बूढ़ा बना देगी। इस कार्य क्रम में नुरुल इस्लाम को सम्मानित किया गया। डा जाकिर हुसैन, डा शफी अहमद, डा, समी अहमद, डा नौशाद सी एन एन, जुबैर अहमद, एस, ए. शकील, डा जगमोहन कुमार, वसी अख्तर, इर्शाद अख्तर इत्यादि ने डाक्टर महोदय से मधुमेह से संबंधित प्रश्न किए, जिनका संतोष जनक उत्तर डा सन्नी कुमार ने दिया। पुस्तकालय के अध्यक्ष डा जावेद कमर के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।