युवती को शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण, शादी से किया इनकार, प्राथमिकी हुई दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
शिकारपुर (पच्छिम चम्पारण)
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की को एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उस से कई महीने तक यौन शोषण करता रहा,जब वह गर्भवती हो गई तो शादी करने के लिए बोली तो उसने साफ इनकार कर दिया।आरोपी युवक,आयान इरशाद,उम्र 20
वर्ष बताया गया है। उक्त युवक को युवती के घर में रात्रि घुसकर उसके साथ छेड़ छाड़ करने लगा यूवती के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण जमा हो गए । और उस युवक को पकड़ लिया।युवक को छुड़ाने हेतु उसके परिवार के 8 लोग घर पर लाठी डंडा,फरसा,तलवार लेकर पहुंच गए,और हंगामा करने लगे,इस बीच युवक को उन लोगों ने जबरदस्ती छोडा कर अपने घर ले गए,और जाते-जाते गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने घर लौट गए।
अपर थाना अध्यक्ष,मिथिलेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।