बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया ( पश्चिमी चंपारण)
मंगलवार के दिन मझौलिया पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर थाना क्षेत्र में फरार चल रहे अभियुक्तों के मकान पर डूगी बजावते हुए इस्तेहार चिपकाया गया।उक्त बातो की जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया की कांड संख्या 667/23 दिनांक 6/8/23 धारा 341,323,324,447,379,354(बी),327,504,34, भा.द.वि.एवम 3,(1)(r),(s )2(v -a)sc/St एक्ट में न्यायलय के निर्देश पर अनुसंधानकर्ता एस आई बसंत कुमार ने प्राथमिकी अभियुक्त राजेश राम उर्फ उमेश राम पिता स्व.हीरा राम साकीन श्यामपुर बैठनिया ,शेख झुन्नू पिता रविजल साकीन श्यामपुर,मुन्ना महतो पिता स्व.धनिलाल महतो साकिन श्यामपुर बैठनिया उधर न्यायालय के निर्देश पर थाना कांड संख्या 147/16 दिनांक 29/6/16 धारा 302,301,34 भा.द.वि.के नामजद फरार अभियुक्त रवि राम उर्फ आशिम कुमार रंजन पिता भूखल राम साकिन बथना। एस आई अनुज कुमार ने बताया की अभियुक्तों को 15 दिनों के अंदर न्यायलय में आत्मसमर्पण नही किए तो होगी न्यायलय के निर्देश पर कुर्की जप्ती ।