लोगों ने कारगिल के शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया याद

लोगों ने कारगिल के शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया याद

Bihar East Champaran West Champaran

जरा शहीद हुए उनकी जरा याद करो कुर्बान –

आज दिनांक- 26.7.2021 को एक प्रयास मंच के द्वारा कारगिल विजय दिवस 22वीं वर्षगाँठ पर शहीद सैनिकों के लिए श्रधांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया .मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के लिए महत्वपूर्ण दिवस है आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है .आज के दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युध मे विजय हासिल की थी l इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों अपने जीवन की बलिदान दिया इसमे अपने शहर मुजफफरपुर के दो महान वीर माधोपुर सुस्ता के प्रामोद और मरवन फंदा के सुनील ने अपनी कुर्बानी दी थी और इनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है इनकी शहादत पर आज भी ज़िलावासियो को गर्व है l देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ मंच के द्वारा श्रधांजलि कार्यक्रम में लोगो ने शहीद हुए सैनिकों की याद में एक दिया जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शत शत नमन किए .कार्यक्रम में श्यामल कुमार,रानी देवी, उमेश महतो,पूजा कुमारी, प्रियंका देवी,संभु राम,नागेश्वर राम, पुतुल देवी,संजय रजक उपस्तिथ थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *