ऑफिस में नींद पूरी कर रहे सरकारी बाबू, वीडियो में खुली पोल।

ऑफिस में नींद पूरी कर रहे सरकारी बाबू, वीडियो में खुली पोल।

Bettiah Bihar West Champaran

ऑफिस में नींद पूरी कर रहे सरकारी बाबू, वीडियो में खुली पोल।

रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड कार्यालय से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी कर्मचारी कार्यालय समय के दौरान कुर्सी पर चैन की नींद लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब आमजन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और सरकारी कार्यसंस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो कथित रूप से मझौलिया प्रखंड कार्यालय परिसर का है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक कर्मचारी फाइलों के बीच आराम फरमाते हुए नींद में लीन हैं, जबकि आसपास कोई गतिविधि या कामकाज की हलचल नहीं दिखाई देती। इस वीडियो को कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

स्थानीय लोगों में इस वीडियो को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि जब आम जनता प्रखंड कार्यालय में अपने जरूरी कामों को लेकर आती है, तब अक्सर उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन कर्मचारी कार्यालय में न तो समय पर पहुंचते हैं और न ही जिम्मेदारी से कार्य करते हैं।

हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि “न्यूज़ 0 Km” नहीं करता है, लेकिन अगर यह वीडियो वास्तविक पाया जाता है, तो यह न केवल विभागीय लापरवाही का प्रतीक है, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचाता है।

इस पूरे मामले पर अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लोगों की मांग है कि इस तरह की घटनाओं पर जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करे, ताकि सरकारी कार्यालयों में जवाबदेही सुनिश्चित हो सके और आम जनता को बेहतर सेवा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *