पुलिस के विशेषअभियान में DIG-SPसड़क पर उतरे,3 घंटे तक चला वाहन जांच।

पुलिस के विशेषअभियान में DIG-SPसड़क पर उतरे,3 घंटे तक चला वाहन जांच।

Bettiah Bihar West Champaran

पुलिस के विशेषअभियान में DIG-SPसड़क पर उतरे,3 घंटे तक चला वाहन जांच।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया( पच्छिम चम्पारण) बेतिया में अपराध और सामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए है। देर रात तक चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हर किशोर राय, बेतिया एसपी,डॉक्टर शौर्य सुमन,रात्रि गस्ती पर निकले उनके नेतृत्व में विशेष सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।डीआईजी, एसपी, ट्रैफिक डीएसपी और साइबर डीएसपी खुद सड़कों पर उतरे उन्होंने कई जगहों, चौक चौराहा पर वाहनों की जांच 3घंटे तक चली,

अभी विशेषअभियान मेंअपराधियों को सख्त संदेश दिया गया कि अब कानून से बचनाआसान नहीं होगा। जिला के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ यह जांच अभियान चलाया गया विद्यासागर के प्रमुख चौराहा और मुख्य मार्ग पर गाड़ियों को रोका गया चालकों से पूछताछ हुई का जाटों के जांच की गई और बिना हेलमेट बिना लाइसेंस ओवरलोडिंग जैसी लापरवाही पर तुरंत जुर्मानव कार्रवाई की गई। डीआईजी हरकिशोर राय ने संवाददाताओं को बताया किअभियान में केवलअपराध नियंत्रण के लिए है,बल्कि यह जनता को भरोसा दिलाने के लिए भी है,पुलिस चौकस है हर समयआपके साथ खड़ी है, वहीं एसपी डॉक्टर,शौर्य सुमन संवाददाता को बताया कि यह कार्रवाई आगे दिनों तक भी चलती रहेगी,ताकिअपराध पर नियंत्रण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *