बगहा अनुमंडल के एक जेसीबी चालक की गुजरात में करंट लगने से हुई मौत,मचा कोहराम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बगहां (पच्छिम चम्पारण)
बगहा अनुमंडल के पिपरासी नगर क्षेत्र के श्रीपतनगर गांव निवासी जेसीबी चालक,लक्ष्मण चौहान,उम्र 24 वर्ष,गुजरात में रहकर काम कर रहा था, जिसे अचानक करंट लगने से मौत हो गई थी,उसका शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया,ग्रामीणों की अपार् भीड़ उमड़ पड़ी।
संवाददाता को पता चला है कि मृतक लक्ष्मण चौहान उम्र 24 वर्ष 2 महीना पहले काम करने गया था। मृतक के परिजनओम प्रकाश ने संवाददाता को बताया कि करीब 2 महीने पहले मजदूरी के सिलसिले में गुजरात गया था,वहां वह जेसीबी मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहा था। 27 जून को काम करने के दौरान मशीन में अचानक करंट प्रवाहित हो गया,जिससे मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लक्ष्मण को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मणअविवाहित था,और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था,उसी की कमाई से पूरा घर का पालन पोषण चलता था।खेती-बाड़ी कम होने के कारण वह कमाने के चक्कर में बाहर चला गया।
घटना की खबर मिलते ही विधायक प्रतिनिधि,गुड्डू सिंह कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि, विवेक यदुवंशी,समाजसेवी, वीरेंद्र तिवारी,मनीष सिंह राणा अंगद शर्मा,कैलाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता,पंचायत के सरपंच,दिनेशतिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि ने मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की भरोसा दिलाया।