बेतिया में पुलिस ने विशेषअभियान चलाकर 77आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बेतिया में पुलिस ने विशेषअभियान चलाकर 77आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया में पुलिस ने विशेषअभियान चलाकर 77आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 77 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक,डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि यह कार्रवाई पुराने लंबित मामलों को निपटने के लिए की गई है।इसअभियान में उत्पादअधिनियम के तहत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 237 लीटर देसी शराब बरामद की गई। आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल कीआशंका में दो बाइक भी जप्त की गई। न्यायालय के वारंट पर 45 आजमानत वारंट पर 48 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले से 1लाख77 हजार की जुर्माना वसूली की गई। पुलिसअधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे,इससेअपराधियों को जेल भेजने के साथआम जनता को सुरक्षा भरोसा मिलेगा।पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से बेतिया में आपराधिक तत्वों को स्पष्ट संदेश मिला है। प्रशासन के यह कदम जिले में सामाजिक न्याय और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने में मददगार साबित होगा।पुलिसआगे भी ऐसे अभियान चलाकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *