मझौलिया में नाबालिग से गन्ने के खेत में तीन दुष्कर्मियों ने किया दुष्कर्म,तीन गिरफ्तार।

मझौलिया में नाबालिग से गन्ने के खेत में तीन दुष्कर्मियों ने किया दुष्कर्म,तीन गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

मझौलिया में नाबालिग से गन्ने के खेत में तीन दुष्कर्मियों ने किया दुष्कर्म,तीन गिरफ्तार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
तीन दुष्कर्मियों ने एक नाबालिग को गन्ने के खेत ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया
इस मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के गोंडा सेमरा, वार्ड नंबर 14 निवासी,राजा बाबूअलम,इकबालअंसारी व एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है,पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।साथ ही मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शाम 5:00 बजे पुलिस द्वारा मामले की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाता को दी गई। जिस मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया गया था, पुलिस उस मोबाइल फोन को जब्त कर ली है।ग्रामीण पंचों के द्वारा हस्ताक्षरित पंचायती का कागज भी पुलिस ने जप्त की है।एसडीपीओ,विवेकदीप ने संवाददाता को बताया कि राजा बाबू उसे गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया,दो आरोपी बाहर पहरा दे रहे थे, किशोरी को कई तरह-तरह की धमकी देकर सभी चले गए,उसके बाद वह घरआकर जानकारी दी।किसीअज्ञात व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया,जिससे ग्रामीणों को इस घटना के बारे में जानकारी हुई।साक्ष्य मिटाने एवं मामला को रफ़ादफ़ा करने के उद्देश्य से पंचायती किया जा रहा था, इसकी भनक मिलते ही पुलिस छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी में मझौलिया थानाअध्यक्ष,सुनील कुमार सिंह,दरोगा,अंकित कुमार, ऑनल कुमारी,बिहारी प्रसाद निराला प्रसाद वगैरह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *