लौरिया प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में कार्यरत कर्मचारियों के रहने वाला आवास खंडहर में हुआ तब्दील।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के कार्यरत कर्मचारियों के रहने वाला आवास अब खंडहर में तब्दील हो गया है।
वहीं प्रखंड परिसर में कभी तीन दर्जन आवास कर्मचारियों के रहने हेतु उपलब्ध था। अब कालांतर में चार पांच को छोड़कर सभी खंडहर बन चुके हैं।और कितने आवास पर भवन का निर्माण हो चुका है।
वहीं आवास की असुविधा से कर्मचारियों को रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है निजी डेरा का किराया काफी महंगा है।
वहीं आवासीय परिसर में जगह उपलब्ध है फिर भी भवन जीर्ण शीर्ण हो जाने से लोग अन्यत्र रहने को मजबुर है।