नरकटियागंज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय परोराहा में गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण चार छात्रा हुए बेहोश ली गई एंबुलेंस की मदद।
*साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।*
*साठी(पच्छिम चम्पारण):-* नरकटियागंज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय परोराहा में गुरुवार को भीषण गर्मी व उमस के कारण चार छात्रा बेहोश होकर गिर पडी़। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार पाठक और शिक्षकों ने आनन फानन में छात्रा के परिजनों को खबर देते हुए विद्यालय में प्राथमिक उपचार किया। बेहोश हुई दो छात्रा को परिजन घर लेकर चले गए। वही दो छात्रा को विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद कमरुद्दीन एवं शिक्षिका संध्या कुमारी ने इलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल एंबुलेंस से ले गए। जहां परिजनों की देखरेख में दोनों छात्र का इलाज चल रहा है। जिसमें दसवीं की छात्रा शालू चौबे मुसहरवा, पलक भारती भगौना अचानक स्कूल में बेहोश होकर गिर गई। वहीं छात्राओं को बेहोश होकर गिरते देख विद्यालय में हड़कंप मच गया और आनन फानन में एंबुलेंस मंगा कर अस्पताल भेजा गया। जबकि अभिभावकों का कहना है कि इतनी तेज धूप में विद्यालय का संचालन सुबह में किया जाना चाहिए। इस चिलचिलाती धूप में परेशान बच्चे स्कूल जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब बच्चे घर पहुंचते हैं तो उनके कपड़े पसीने से तरबतर रहता है।