मोतिहारी: पड़ोसी देश नेपाल में बीती रात एक दुखद घटना हो गई है। जानकारी के अनुसार नेपाल के नेपालगंज से काठमांडू की तरफ जा रहे भ 1 ख 3912 नंबर की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर दांग देऊखुरी के भालूवांग स्थित राप्ती नदी में गिर गई।जिला पुलिस कार्यालय दांग के डीएसपी जनक बहादुर मल्ल ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में नेपालगंज के 60 वर्षीय कुसुम बसनेत, काठमांडू चंद्रगिरी के 65 वर्षीय ताराकांत पांडे, बांके निवासी 30 वर्षीय रामबरन हरिजन, रुकुम गोतामकोट निवासी 25 वर्षीय दीपक डांगी, मकवानपुर के 35 वर्षीय सौरभ विष्ट, जुमला के 40 वर्षीय मुनबहादुर रावत के अलावा भारत के पूर्वी चंपारण निवासी मलाही के 67 वर्षीय योगेंद्र राम एवं उत्तरप्रदेश निवासी 31 वर्षीय मुनेको खनाखत सहित अन्य शामिल हैं।इलाका पुलिस कार्यालय भालुवांग के पुलिस निरीक्षक उज्ज्वल सिंह के अनुसार सभी 12 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है।_
