नल-जल योजना के तहत निर्बाध पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित : जिला पदाधिकारी।

नल-जल योजना के तहत निर्बाध पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित : जिला पदाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

नल-जल योजना के तहत निर्बाध पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित : जिला पदाधिकारी।

फॉल्ट की सूचना मिलने पर त्वरित गति से करें ठीक।

लाभुकों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से कराएं।

*किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं कोताही पर होगी सख्त कार्रवाई।*

*जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।*

*मेंटेनेंस एजेंसी द्वारा शर्तों के अधीन कार्य नहीं करने पर उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश।*

*बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।*

*बेतिया(पच्छिम चम्पारण)* जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हर घर नल का जल योजना अत्यंत ही महत्वाकांक्षी है। इसके क्रियान्वयन एवं मेटेंनेंस में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त योजना के तहत निर्धारित समयावधि में मेंटेनेंस कार्य हर हाल में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि लाभुकों को सुचारू रूप से जलापूर्ति की जा सके।

उन्होंने कहा कि नल-जल योजना के लाभुकों की समस्या का समाधान त्वरित गति से होना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पर कार्रवाई निश्चित है। जिला पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं संवेदकों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि मेंटेनेंस एजेंसी द्वारा शर्तों के अधीन कार्य नहीं करने पर उनके विरूद्ध भी नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करें और अन्य सुनिश्चित करें कि बाधित नल-जल आपूर्ति ठीक हो और इसका लाभ लाभुकों को मिले। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य की सूक्ष्मता के साथ मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है। इसे तत्परतापूर्वक सुनिश्चित करें।

बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी संवेदकों से आवंटित क्षेत्र एवं कार्य की जानकारी ली गयी। पूछा गया कि फॉल्ट आने पर क्या-क्या एक्शन लिया जाता है। भुगतान की प्रक्रिया क्या है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया कि मेंटेनेंस एजेंसी को समय पर फॉल्ट की सूचना मिले ताकि वे त्वरित गति से फॉल्ट को ठीक कर करें। सूचना प्राप्त होने पर कनीय अभियंता 48 घंटे के अंदर संवेदक के माध्यम से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेंटेनेंस कार्य को निर्धारित समयावधि में एवं बेहतर तरीके से करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें। इस गु्रप में जिलास्तर से लेकर वार्ड स्तर के तमाम पदाधिकारी, अभियंता आदि को एड करें ताकि फॉल्ट की सूचना मिलने पर त्वरित गति से निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, सभी सहायक एवं कनीय अभियंता, पीएचईडी सहित संवेदक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *