पच्छिम चम्पारण के मैंनाटांड से। भभुआ मजदूरी करने करने गये के दो युवको का ठनका गिरने से हुई मौत।
मौत की खबर सुनकर सम्पूर्ण गांव में छाया सन्नाटा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
भभुआ में मैनाटांड़ के दो युवक जो मजदूरी करने के लिए गए थे,दोनों युवकों का बारिश के समय ठनका गिरने से मौत हो गई,कैमूर के बरहोरी गांव में हो गई है। दोनों खेत में मजदूरी करने धान की रुकती करने गए थे मित्र को में जिले के महंत थाना क्षेत्र के बिल बनिया भलुही गांव निवासी मंजूर मियां का 36
वरषी पुत्र मुनीर मियां और सुनहन के बरहुली गांव निवासी,बेचन राम का 40 वर्षीय पुत्र, हरिमोहन राम शामिल है।
धान की रोपनी करने गए दोनों युवकों का शव लाने में कठिनाई हो रही थी तभी
जानकारी मिलने पर नगर परिषद के अध्यक्ष, विकास उर्फ बबलू तिवारी,सदर अस्पताल पहुंचे,अपने स्तर से दोनों परिजनों कोआर्थिक सहायता देकर जिलाधिकारी से शव भेजने का सहयोग की मांग की,जिलाधिकारी के निर्देश परअस्पताल प्रशासन शव को भेजने की प्रक्रिया कर दी है। इस थाना क्षेत्र से 10 मजदूर धान की रोपनी करने के लिए गए थे।