बेतिया में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत पर जमकर हुआ हंगामा,तोड़ फोड़।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,नारायण हॉस्पिटल क्रिश्चियन क्वार्टर में आए एक
विवाहित प्रसूति महिला, गुड़िया देवी,उम्र 22 वर्ष,पति राहुल कुमार शाह,थाना चनपटिया महाना चौक के निवासी,इलाज कराने हेतु नारायण हॉस्पिटल,क्रिश्चियन क्वार्टर बेतिया में आए थे,जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर की लापरवाही उजागर हुई है। मृतिका के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि डॉक्टर और उसके कर्मियों के द्वाराअधिक राशि वसूल करने के बाद भी मृतिका के इलाज में गंभीरता से नहीं लेकर डॉक्टर और उसके कर्मी लापरवाही बरतने के साथ दवा इलाज समय पर ठीक से नहीं किया,जिसके कारण प्रसूता की मौत हो गई।
मृतिका के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा, बवाल काटा,तोड़फोड़ की।इस घटना से डॉक्टर और कर्मी क्लीनिक छोड़कर भाग गए। हंगामा को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली, इस संबंध मेंआगे की कार्रवाई परिजनों केआवेदन मिलने के बाद,प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी।विदित हो कि इस घटना के पूर्व भी कई बार इस निजी क्लीनिक में इस तरह की घटना घट चुकी है,मगर न ही परिजन और ना ही पुलिस इस पर कोई कार्रवाई कर पाती है,जिससे इस निजी नर्सिंग होम का मनोबल बढ़ता जाता है,यह मौत के सौदागर डॉक्टर और कर्मी केवल पैसा के लिए ऐसी घटना को अंजाम देते हैं,
मगर इस तरह के कई अन्य घटनाएं घट चुकी हैं। इस तरह के कई निजी क्लीनिक,हॉस्पिटल,जांच घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर,शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुर्ती की तरह खुल गए हैं,इसका कोई देखने वाला नहीं है,इस तरह रोगियों और उनके परिजनों से भारी मात्रा में आर्थिक शोषण किया जा रहा है।जिला प्रशासन,अस्पताल प्रशासन के साथ सिविल सर्जन बेतिया को ऐसी घटना से उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगता है,इनके संरक्षण में इस तरह के कई अनधिकृत,अनिबंधित,
निजी क्लीनिक हॉस्पिटल
जांच घर,अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स-रे सेंटर का रोजगार चरम सीमा पर पहुंच गया है।