लॉक डाउन में लगातार 25 दिन से पका हुआ भोजन वितरण कर रही है ब्रह्मर्षि सेना।

लॉक डाउन में लगातार 25 दिन से पका हुआ भोजन वितरण कर रही है ब्रह्मर्षि सेना।

Bihar Sitamdhi

रिपोर्ट= विक्की कुमार सिंह, सीतामढ़ी ब्रह्मर्षि सेना के तत्वाधान में भारी वर्षा होने के बावजूद भी मुहिम भूखे को भोजन जारी है संगठन के सदस्य अनुराग कुमार, रंजन कुमार, आनंद शुक्ला, सचिन कुमार, महेश कुमार, सन्नी कुमार, आशुतोष कुमार, अभिनव कुमार, सचिन कुमार के साथ संयोजक डॉ राजीव कुमार काजू अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गांव शहर गली चौराहा डुमरा नगर के दर्जनों अस्थल पर लगभग 450 जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन का वितरण किया।

जिसमें अधिवक्ता मनमोहन कौशिक भी संगठन के इस मुहिम में जरूरतमंदों के बीच पहुंचे, लगातार 25 दिनों से ब्रह्मर्षि सेना द्वारा व्यापक स्तर पर जरूरतमंदों तक भोजन तथा सहायता पहुंचाने की सराहना करते हुए मेडिकेयर सुरसंड के संचालक डॉ रजनीश कुमार , लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, अधिवक्ता रामहृदय मोहन,

अनुरंजना भारद्वाज, संजय हिसारिया, हरिओम सिंह, विजय सिंह, नवल सिंह लगमा आदि ने कहा की कोरोना को हराने के लिए आम आवाम लॉक डाउन का पालन करें और संगठन के सदस्य ज्यादा से ज्यादा चिन्हित परिवार तक सहायता पहुंचाया गया इसके लिए सक्षम समाज के लोग संगठन के इस मुहिम के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *