23 करोड़ की राशि से होगा थरूहट क्षेत्र का विकास।

23 करोड़ की राशि से होगा थरूहट क्षेत्र का विकास।

Bettiah Bihar West Champaran

23 करोड़ की राशि से होगा थरूहट क्षेत्र का विकास।

रोजगार सृजन को लेकर योजना का क्रियान्वयन, विद्यालय, हेल्थ सेंटर इनोवेशन/रिक्वायरमेंट, स्थानीय कला एवं संस्कृति को संरक्षित रखने हेतु म्यूजियम, नृत्य कला केन्द्र आदि के निर्माण को लेकर हुई चर्चा।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समेकित थरूहट विकास अभिकरण अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में समेकित थरूहट विकास अभिकरण अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में लंबित पुरानी योजनाओं के निरस्तीकरण, क्रियान्वित/लंबित योजनाओं की भौतिक स्थिति एवं वर्ष 2025-26 में प्राथमिकता सूची के निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया।

नोडल पदाधिकारी, समेकित थरूहट विकास अभिकरण श्री प्रदीप कुमार गोंड द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि वर्ष 2010 से अब तक 11 ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें विभिन्न कारणों से निरस्त करना आवश्यक है, ताकि उन राशियों का उपयोग अन्य उपयोगी योजनाओं को लेते हुए किया जा सके।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो योजना पुरानी एवं तकनीकी कारणों से निरस्त करने योग्य हैं, उन्हें निरस्त कर दिया जाए तथा रोजगारपरक योजनाएं, थरूहट क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने हेतु म्यूजियम का निर्माण, अतिरिक्त वर्ग, जीर्ण-शीर्ण हो चुके चिकित्सा संस्थान इत्यादि का निर्माण कराने संबंधी योजनाओं का प्रस्ताव दिया जाए ताकि समाजिक बदलाव लाने में योजनाएं सहायक हों।

बैठक में उपस्थित माननीय विधायक एवं अन्य सदस्यों द्वारा थरूहट क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव एवं सुझाव दिये गये। सभी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ। उपस्थित सदस्यों द्वारा थरूहट क्षेत्र में कला भवन, कौशल विकास केन्द्र, संग्रहालय आदि का निर्माण कराने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि थरूहट क्षेत्र के विकास के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। थरूहट क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है एवं किया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 में ली जाने वाली योजनाओं से संबंधिक प्राथमिकता सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि थरूहट क्षेत्र में रोजगार सृजन को लेकर योजना का क्रियान्वयन, विद्यालय, हेल्थ सेंटर इनोवेशन/रिक्वायरमेंट, स्थानीय कला एवं संस्कृति को संरक्षित रखने हेतु म्यूजियम, मैट्रिक आदि परीक्षा में रैंक होल्डर 20 बच्चों को लैपटॉप, लाईब्रेरी आदि के निर्माण पर विचार करें।

इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य माननीय सदस्यगण, जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *