सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को शोकॉज

सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को शोकॉज

Bettiah Bihar West Champaran

सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को शोकॉज

बगहां से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बगहां(पच्छिम चम्पारण)
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत बैराटी बरिअरवा पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन पर धान अधिप्राप्ति के नाम पर लगभग 71 लाख 69 हजार 100 रुपये के गबन का आरोप है।

अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा द्वारा 16 जून 2025 को कराई गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बैराटी बरिअरवा पैक्स द्वारा कुल 6495 क्विंटल धान की खरीद की गई थी, जबकि केवल 3378 क्विंटल धान ही मिल को आपूर्ति की गई। शेष 3177 क्विंटल धान गोदाम में उपलब्ध नहीं पाया गया।

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, बगहा-02 द्वारा चिउटाहा थाना में सरफराज अहमद और पैक्स प्रबंधक दानिश अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर सरफराज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

*पहले भी सामने आ चुके हैं गबन के मामले*

इससे पूर्व भी मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक और मैनाटांड़ प्रखंड के बरवा पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरुद्ध धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। संबंधित मामलों में स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।

*सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही पर भी एक्शन*

इधर, सीएमआर (Custom Milled Rice) आपूर्ति में लापरवाही, शिथिलता और कोताही को लेकर जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनकी वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है। अब तक सीएमआर नहीं गिराने वाले अन्य पैक्सों पर भी जल्द कार्रवाई तय मानी जा रही है।

प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति से जुड़ी अनियमितताओं पर सख्त रवैया अपनाए जाने से पैक्स अध्यक्षों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *