मलंग बाबा के पावन स्थल में आयोजित महावीरी अखाड़ा का हुआ उद्घाटन।

मलंग बाबा के पावन स्थल में आयोजित महावीरी अखाड़ा का हुआ उद्घाटन।

Bettiah Bihar West Champaran

मलंग बाबा के पावन स्थल में आयोजित महावीरी अखाड़ा का हुआ उद्घाटन।

बिहार की पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री रेणु देवी ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया में पिछले 12 वर्षों से लगातार प्रखंड के सतभिडवा 55 पुल के समीप मलंग बाबा के पावन स्थल प्रांगण में सावन के सप्तमी तिथि को आयोजित सार्वजनिक महावीरी अखाड़ामेला का उद्घाटन वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर बिहार की पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री रेणु देवी मंत्री प्रतिनिधि अधिवक्ता संदीप कुमार श्रीवास्तव मेला के आयोजक सह मुखिया सत्य प्रकाश थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंहअजय पांडे उर्फ मोहन पांडे भूतपूर्व सैनिक ध्रुव प्रसाद कुशवाहा आदिने किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि पर्व त्यौहार हमारे सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत है।

हम लोगों को अपनी विरासत को पूरे धूमधाम से मनाना चाहिए तथा देश की अखंडता सांप्रदायिक सौहार्द समृद्धि के लिए कामना करनी चाहिए। उन्होंने आगामी 8 अगस्त को अयोध्या के तर्ज पर सीतामढ़ी में बना भव्य मंदिर कार्यक्रम में चलने का लोगों को निमंत्रण दी जिसके लिए वहां भोजन सभी मुफ्त रहेगा वहीं मझौलिया मुखिया के मुखिया सह मेला के आयोजक सत्य प्रकाश द्वारा मेला समिति के सदस्यों के साथ मंत्री और आगत अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर तथा प्रतीक चिन्ह के साथ तलवार देकर सम्मानित किया।

निकल गया भव्य आकर्षक जुलूस

मेला स्थल से हाथी घोड़ा गजा बाजा के साथ आराधना मंडल के व्यास सोनेलाल बाबा के नेतृत्व में उनके टीम के कलाकारों ने शिव पार्वती की झांकी प्रस्तुत करते हुए बाजार चौक पर महाकाल का करतब दिखाएं यह विशाल जुलूस विभिन्न चौक चौराहा होते हुए मेला स्थल पर पहुंची जहां देर रात तक लाठियां भाजी गई एवं खेलकूद दिखाया गया

 

दंगल का हुआ आयोजन

अयोध्या और कोलकाता से पधारे पहलवानों द्वारा दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया जहां लोगों की काफी भीड़ रही सभी पहलवानों को मेला समिति के द्वारा सम्मानित किया गया

इस अवसर पर मेला समिति का अध्यक्ष भोला पासवान अधिवक्ता आशिक अंसारी अधिवक्ता नागेंद्र पासवान पूर्व पार्षद लालमति देवी नगर निकाय प्रकोष्ठ बेतिया के प्रभारी राहुल कुमार संदीप कुमार श्रीवास्तव कमल मुखिया अलीराज हुसैन दिनेश कुमार मुखिया सांझ देवी सुनील कुमार रूपेश कुमार पांडे अध्यक्ष मुन्ना सिंह धीरज चौरसिया पूर्व फौजी ध्रुव बैठा अनवर आलम वजीर आलम कृष्ण मोहन चौरसिया सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस अवसर पर महावीरी अखाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार नेपाल उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा के पहलवानों ने पहलवानी का दमखम दिखाया
बताते चले कि मेला का आयोजन पिछले 10 वर्षों से लगातार आयोजित होते चला आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *