युवक का बिजली करंट लगने से हुई मौत, मची चीख पुकार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
शनिचरी(पच्छिम चम्पारण)
एक युवक का लोहे की खूंटी में दूध का डब्बा लटकाते समय बिजली करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को को पता चला है कि शनिचरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या आठ में सुबह एक युवक को करंट लगने से मृत्यु हो गई।मृतक की पहचान 36 वर्षीय,अजहरअंसारी,पिता, फिदा हुसैन के रूप में हुई है, फिदा हुसैन ने संवाददाता को बताया किअजहर सुबह दूध लाने गया था,दूध लेकर लौटने के बाद उसने घर में लगे लोहे की खूंटी पर दूध का डब्बा टांगने का प्रयास किया,इस दौरान पंखे के बिजली का तार चूहे द्वारा कुटूर दिया गया था, जिससे खूंटी में करंट आ गया, उसे झटका लगा। परिजन तुरंत उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले जाने का निर्णय लिया।फिदा हुसैन ने संवाददाता को बताया कि अजहर घर रहकरअपना जीवन यापन करता था। मृतक की पत्नी फुलजन्नत अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।प्रभारी थाना अध्यक्ष,रोशन कुमार ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी हमको नहीं मिलने की बात बताई है।