समनपुर सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन:
पूर्वी चंपारण: घोड़ासहन प्रखंड के समनपुर पावर सबस्टेशन परिसर में एक महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन कार्य को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों के गांवों में 2 अगस्त से 6 अगस्त तक विद्युत आपूर्ति रोटेशन के आधार पर की जाएगी। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने दी।
आलोक कुमार ने क्या कहा..
उन्होंने बताया कि समनपुर पावर सबस्टेशन में पहले से ही एक पांच और एक 10 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। इनमें से एक 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर उसकी जगह 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना है।
इस कार्य के कारण ही आगामी पांच दिनों तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। रोटेशन के आधार पर विद्युत आपूर्ति अन्य फीडर से संचालित होगी,
जिससे प्रखंड के समनपुर, कदमवा, जमुनिया, लौखांन, गुरमिया, भेलवा, झरोखर, कवैया, श्रीपुर, घोड़ासहन उतरी एवं दक्षिणी एवं अन्य सभी पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों में रोटेशन के आधार पर बिजली मिलेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग बनाए रखने और किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। इस बदलाव के बाद उपरोक्त फीडर से उपभोक्ताओं को और बेहतर तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी।