मरीज की मौत पर परिजनों किया हंगामा,काटा बवाल, किया तोड़फोड़।

मरीज की मौत पर परिजनों किया हंगामा,काटा बवाल, किया तोड़फोड़।

Bettiah Bihar West Champaran

मरीज की मौत पर परिजनों किया हंगामा,काटा बवाल, किया तोड़फोड़।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थिति मित्रा चौक के समीप डॉक्टर अमरनाथ गुप्ता के क्लीनिक पर एक मरीज की मौत से परिजनों ने काफी भीड़ इकट्ठा कर हंगामा किया,तथा जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने पर भी परिजनों के द्वारा कई घंटे तक डॉक्टर,कंपाउंडर,मृतक के परिजनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया।पुलिस मामला को सुलझाने के लिए शांतिपूर्वक ढंग से निपटारा किया।

इस तरह की घटना नगर क्षेत्र में अवस्थित डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर नित्य दिन हुआ करता है।परिजन से रोगियों के इलाज के लिए डॉक्टर,नर्स,कर्मियों के द्वारा आर्थिक शोषण भी कर लिया जा रहा है,उसके बाद उसके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है,जिसके कारण रोगी की मृत्यु हो जा रही है,उसके बाद जो अस्पताल परिसर में हो रहा है,वह निंदनीय और शर्मनाक है।नित्यदिन होने वाले घटना से अस्पताल प्रशासन मुकदर्शक बना रहता है,इतना ही नहीं,क्लीनिक के डॉक्टर,नर्स,कर्मी इस तरह की घटना के अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं।इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि उक्त महिला रोगी को इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई ।

मिरतिका कीपहचान ,टीकाछप्पर, वार्ड नंबर 05,रामजी शाह की पत्नी,सावित्री देवी,उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया, अस्पताल में हंगामा करने लगे।अंत में परिजन मृतिका के शव को लेकर घर चले गए। घटना के संबंध में पता चला है कि उक्त महिला के पेट में पथरी है, सुई दवा देने की बात कही गई।डॉक्टर ने कहा कि सुबह ऑपरेशन किया जाएगा। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,मृत् महिला को ऑपरेशन से पहले एक इंजेक्शन दिया गया, इसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई है,कुछ देर में ही सावित्री देवी की मौत हो गई। पति और परिजनों काआरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है।
नगर थानाअध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है,उन्होंने कहा किआवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *