मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर पंचायत में नल जल योजना का स्वच्छ पेयजल प्रचंड गर्मी में नहीं मिलने को लेकर उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से भाकपामाले नेता जवाहर साह डॉ अनवर उल हक ने करते हुए इसकी जांच करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि प्रखंड के नौतन खुर्द हरपुर गढ़वा मझौलिया बरवा सेमरा घाट जौकतिया लाल सरैया राजाभार अवहार कुड़िया रामनगर बनकट शेख मझरिया आदि पंचायत में भ्रमण के दौरान पाया गया कि अधिकतर वार्ड में भीषण गर्मी के बावजूद नल जल का बनाया गया टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है लाभुक भीषण गर्मी में नल जल के पानी के लिए बेहाल है जब किया मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आता है जब पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्यों से पूछा गया तो उन लोगों का कहना है।
कि मेंटेनेंस के अभाव में नल जल का पानी बाधित है उनके द्वारा जब इसकी शिकायत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से कहा जाता है तो वे पीएचई दी विभाग का बहाना बनाकर अपनी पल्ला झाड़ लेते हैं जबकि प्रशासनिक स्थानीय अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए नेताओं ने बताया कि 15 दिन के अंदर इसमें सुधार नहीं होता है तो पार्टी के बैनर तले विभाग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।