विभिन्न विषयों पर उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता समाहरणालय सभागार में हुआ सम्पन्न।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय के तत्वाधान में जिला उर्दू भाषा कोषांग, पश्चिम चंपारण,बेतिया द्वारा आज उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना का आयोजन नगर निगम,बेतिया के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त,नगर निगम बेतिया, लक्ष्मण तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बेतिया प्रखंड में पदस्थापित उर्दू अनुवादक,मोहम्मद मोहियुद्दीनअशरफी ने किया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं से मैट्रिक, इंटर तथा स्नातक में पढ़ने वाले उर्दू भाषा के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
उर्दू निदेशालय द्वारा इस प्रतियोगिता हेतु मैट्रिक/समकक्ष स्तर के विद्यार्थियों के लिए नज़्म और रुबाई,तारीफ व तौज़ीह,इंटर स्तर के लिए फन अफसाना निगारी,एक जायज़ा तथा स्नातक स्तर के लिए नाविल निगारी,आगाज़ व इरतक़ा विषयों पर छात्रों एवं छात्रओं ने बेहतरीन प्रस्तुति की। कार्यक्रम में सबसे पहले मैट्रिक/समकक्ष स्तर के कुल 32 छात्रों/छात्राओं ने निर्धारित विषय पर अपना-अपना पक्ष रखा, इसके बाद इंटर/समकक्ष स्तर के कुल 27 विद्यार्थियों ने उनके लिए निर्धारित विषय परअपनी प्रस्तुति की। इसके बाद स्नातक स्तर के कुल 9 विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित विषय पर वाद-विवाद की प्रस्तुति की गई।यह प्रस्तुति संध्या 05:00 तक चली।
विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुति के उपरांत इस कार्यक्रम के पांचों जज क्रमश:नसीम अहमद नसीम,शमसुल्हक़,समी हसन, शकौसर नाज़,फिरदौस बनो ने मंच पर आकरअपना-अपना मंतव्य दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता, मोहम्मद शाहिद, उप नगर आयुक्त,नगर निगम बेतिया ने करते हुएअपने भाषण में इसआयोजन के लिए उर्दू भाषा कोषांग प्रभारी पदाधिकारी-सह-उर्दू अनुवाद पदाधिकारी,मोहम्मद आफताबआलम अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि उर्दू निदेशालय द्वारा इस प्रकार के आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों कोऔर वृहद तौर से आयोजित किया जाए तथा उन्होंने सभी उर्दू भाषी तबका को मुखातिब करते हुए कहा कि सैंकड़ो ऐसे लोग हैं,जिन्हें उर्दू भाषा पूर्ण रूप से समझ में नहींआती है लेकिन इसकी सुंदरता ऐसी है कि इसको सुनने में बहुतआनंद मिलता है तथा यह भाषा-अमन और शांति का पैगाम देने वाली भाषा है,कोई भी भाषा किसी को भी हिंसा नहीं सिखाती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा इसके विकास और प्रचार-प्रसार के लिए बहुत से कार्यालयों में उर्दू कर्मी बहाल किये गए हैं,जिनके जिम्मे उर्दू के विभिन्न कार्यों के साथ उर्दू भाषी लोगों तक सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी है।अंतिम में तीनों स्तर के प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सब सेअंत में जिला उर्दू भाषा कोषांग पश्चिम चंपारण के प्रभारी पदाधिकारी,मोहम्मद आफताब आलमअंसारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में जिला में पदस्थापित इम्तेयाज़अहमद, वरीय उर्दू अनुवादक,ग़ुलाम मुस्तफा,उर्दू अनुवादक नरकटियागंज,शकिलुर रहमान,सहायक उर्दू अनुवादक सहित ज़िलें में पदस्थापित सभी उर्दू कर्मी उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता में मैट्रिक/समकक्ष स्तर में मो0फुरकानआलम ने इंटर/समकक्ष स्तर में मो0 शहाबुद्दीन ने तथा स्नातक स्तर में मो0 हयातुद्दीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।