भारत नेपाल सीमा पर करोड़ों की लागत का 62.666 किलोग्राम चरस जब्त,दो तस्कर पकड़ाये।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
सिकटा(पच्छिम चम्पारण)
भारत नेपाल सीमा पर नशीली पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 वीं बटालियन एसएसबी सिकटा के जवानों ने पुलिस के साथ संयुक्तअभियान चलाते हुए करोड़ों रुपए का चरस जप्त की है।
संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया जानकारी केआधार पर रक्सौल के सहायक कमांडेंट,अविनाश पटेल के नेतृत्व में में एसएसबी और बलथर पुलिस ने पिलर संख्या 410/1 के पास घेराबंदी कर सुनहरटोला गांव के समीप जांच अभियान के दौरान दो भारतीय तस्करों को पकड़ा गया।पकड़ा गए दोनों युवकों की पहचान,लालगढ़ बेतिया के सोनू कुमार,उम्र 23 वर्ष, रमेश चौधरी,उम्र 33 वर्ष के रूप में की गई है। इनके पास से दो पीले रंग की थैलियां में छुपा कर रखे गए 60 पैकेट चरस मिला,जिसका वजन 62.666 किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जप्त चरस की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है,इसके अलावा एक मोटरसाइकिल 16 हजार 500 नगद भी बरामद किया गया। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह खेप नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई गई थी,जिसको बेतिया में डिलीवर की जानी थी। पूछताछ में तस्करों ने नेपाल स्थित ड्रगहैंडलर सेअपने कनेक्शन का खुलासा किया है।एसएसबी और पुलिस अब गिरोहों केअन्य सदस्यों और सप्लाई चैन की तलाश में जुड़ गई है। बलथर थानाअध्यक्ष, लालदेव दास ने संवाददाता को बताया कि इन दोनों अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जारही है।