इस वर्ष वर्षा नहीं होने से किसानों के बीच मची हा-हा-कार सुख रही धान की फसल खेतों में फट रहे दरार।

Bettiah Bihar West Champaran

इस वर्ष वर्षा नहीं होने से किसानों के बीच मची हा-हा-कार सुख रही धान की फसल खेतों में फट रहे दरार।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी(पच्छिम चम्पारण):- साठी थाना क्षेत्र के आस- पास के इलाके में बारिश नहीं होने से धान की फसले अब सुख रही है और खेतों में दरारें पड़ गई है जिससे लाखों हेक्टेयर भूमि में लगे धान की फसल अब बर्बाद हो रहे हैं रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए पिछले हफ्ते क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने चिलचिलाती धूप में राजाराम खेल के मैदान में दुआ भी मांगी कई मंदिरों में पूजा पाठ हुए लेकिन ऊपर वाला मनने को तैयार नहीं है हालात जस के तस बने हुए हैं जहां एक तरफ किसान डंडा खाकर घंटो लाइन में खड़ा होकर किसी तरह यूरिया खाद का जुगाड़ तो कर लिए लेकिन बारिश नहीं होने से खाद घरों में ही पड़ा हुआ है इलाके के किसान रौनक हुसैन मंजूर खान मनक प्रसाद सत्येंद्र राव रामबाबू कुशवाहा राकेश मिश्रा अजय कुशवाहा गुड्डू सिंह अंगद गिरी बब्लु तिवारी सतेन्द्रर तिवारी अजय तिवारी बीरेन्द्र उपाध्या आदि ने बताया कि इलाके में बारिश नहीं होने से किसानों की रीड की हड्डी आप टूट रही है पंपिंग सेट और बोरिंग से पानी पाटकर रोपनी तो कर ली गई लेकिन अब बारिश नहीं हुआ तो खेतों की पटवन करने से धान नहीं होगा और किसानों पर बोझ बढ़ता जाएगा धान की फसल अब सूख रही है और खेतों में दरारें पड़ गई है सावन और भादो दोनों टूट गया भादो माह भी अब खत्म होने के कगार पर है लेकिन वारिस नही हुई जहां देश में बाढ़ और पानी से कहीं-कहीं जनता बेहाल हो रही है तो वही साठी इलाके के किसान पानी के लिए तरस रहे हैं अब भरोसा ऊपर वाले पर ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *