बेतिया में एक निजी नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की मौत पर मंगलवार की देर संध्या हुआ हंगामा,मचा बवाल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
शहर के अस्पताल रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा किया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराई। मृतका लौरिया थाना क्षेत्र के सौराहा गांव निवासी,चंदन कुमार की पत्नी,सुनीता देवी बताई गई है। वहीं चंदन कुमार वैशाली ज़िले के गोरौल प्रखण्ड कार्यालय में काम करते हैं।परिजनों ने बताया कि कई दिनों से डॉक्टर शम्मा साबरीन के यहां इलाज चल रहा था।प्रसव पीड़ा के बाद यहां लाया गया,9 माह से अधिक हो गया था,यहां ऑपरेशन के दौरान जच्चा, बच्चा की मौत हो गई।मौत के बाद यहां के चिकित्सक,कर्मी,खानापूर्ति के लिए रेफर कर दिया।थाना अध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।